दिल्ली में 18 दिन बाद बीते दिन कोरोना के प्रतिदिन आने वाले केसों की संख्या दस हजार से कम रही है जो राहत की बात है इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर भी चरम पर पहुंचने के बाद अब आधी से कम रह गई है। बीते दिन कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या भी 34 रही जबकि विगत कुछ दिनों से यह 40 से अधिक या उसके आसपास बनी हुई थी ऐसे में वीकेंड खत्म करने के साथ ऑड ईवन के साथ दुकानों को खोलने का ऐलान जल्द हो सकता है।
यह भी पढ़े-भाजपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
दिल्ली में घट रहे कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से दिल्ली सरकार के साथ-साथ भाजपा ने भी वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों में ऑड इवेन के केसों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पर दबाव बनाया है इसे देखते हुए केस में इस सप्ताह छूट मिलने की संभावना है। जानकारी के अनुसार उपराज्यपाल इस मामले में छूट का फैसला ले सकते हैं दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एवं भाजपा व्यापारियों को हो रहे नुकसान का हवाला देकर वीकेंड कर्फ्यू एवं बाजारों से ऑड ईवन हटाने की मांग कर रही है।
आरती राणा