उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की जल्दी को देख बीजेपी ने दो दिन पहले अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 53 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, वहीं कांग्रेस द्वारा 17 सीटें रोकी गई है, जिसमें कुमाऊं मंडल की 4 सीटें व 13 सीटें गढ़वाल मंडल की रोकी गई है। दरअसल कांग्रेस द्वारा जारी की गई 53 सीटों में पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम नहीं है, वहीं बताया जा रहा है कि कुमाऊं मंडल की चार सीटों को रोकने का मुख्य कारण हरीश रावत द्वारा इन पर टिकट लेने के लिए है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड मसूरी व नैनीताल में हुई जमकर बर्फबारी, बद्रीनाथ हाईवे बंद
अनुमान लगाया जा रहा है कि रामनगर, सल्ट या कालाढूंगी से हरीश रावत चुनाव लड़ सकते हैं इसी कारण कुमाऊं मंडल की चार सीटों को रोका गया है, वहीं पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस वापसी के बाद पार्टी हरक सिंह व उनकी बहु अनुकृति दोनों में से किसी एक या फिर दोनों को ही टिकट दे सकती है। चौबट्टाखाल, लैंसडॉउन व डोईवाला सीट पर इसी कारण पार्टी द्वारा अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए है।
सिमरन बिंजोला