Hema Malini

धर्मेंद्र के निधन पर पहली बार बोलीं Hema Malini, बोलीं- हमारे निजी मामले में…

Hema Malini: बॉलीवुड के ही-हीमैन धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 24 नवंबर 2025 को आखिरी सांस ली। उनके जाने से न केवल परिवार बल्कि पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। धर्मेंद्र को खोने का दर्द उनके परिवार की आंखों में आज भी साफ नजर आता है। हाल ही में उनकी पत्नी और बॉलीवुड की अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने भावनाओं को साझा किया।

हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र अपने बीमार पड़ने से पहले अपनी बेटियों ईशा और अहाना के लिए फार्म हाउस से खास चीजें लेकर आए थे। हेमा ने कहा, ‘लोनावला का उनका फार्म बहुत ही खूबसूरत है, बिल्कुल मिनी पंजाब जैसा लगता है। वहां गायें हैं और फार्म से हमें देसी घी मिलता है। अभी सिर्फ दो महीने पहले ही वह हमारे लिए तीन बोतल घी लाए थे और बोले -‘ये ईशा के लिए है, ये अहाना के लिए है और ये तुम्हारे लिए।’ वह बहुत प्यार करने वाले और अच्छे इंसान थे।’

हेमा ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि जब वह काम के सिलसिले में मथुरा या दिल्ली जाती थीं, तो दोनों अपने शेड्यूल ऐसे सेट कर लेते थे कि जैसे ही हेमा वापस आतीं, धर्मेंद्र मुंबई उनके घर आ जाते और साथ समय बिताते। वह अक्सर अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ भी खुशियाँ बाँटते थे।

धर्मेंद्र के अंतिम दिनों के बारे में हेमा ने कहा, ‘यह एक ऐसा सदमा था जिसे संभाल पाना नामुमकिन था। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और एक महीने तक हम लगातार संघर्ष कर रहे थे। अस्पताल में जो कुछ भी हो रहा था, उससे हम लगातार जूझने की कोशिश कर रहे थे। मैं, ईशा, अहाना, सनी और बॉबी सब उनके पास थे। पहले भी कई बार ऐसा हुआ था कि वह अस्पताल गए और ठीक होकर घर लौट आए, हमें लगा था कि इस बार भी वह लौट आएंगे।’

हेमा ने याद किया कि धर्मेंद्र उन्हें प्यार से बातें करते थे और 16 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। धर्मेंद्र खुद 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले थे। ‘हम उनके जन्मदिन को अच्छे से मनाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन फिर हमें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा।’

हेमा मालिनी ने ऑनलाइन फैलाई जा रही अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत सारा कंटेंट देख रही हूं, जिसमें मेरे रोने के वीडियो हैं। मैं लोगों से अनुरोध करती हूं कि वे इन बातों में न आएं। मैं बहुत मजबूत इंसान हूं और अपनी भावनाओं को अपने तक ही रखती हूं।’

हेमा ने यह भी बताया कि जीवन आगे बढ़ता है और अब उन्होंने अपने काम पर लौटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘जब मेरी बेटियां रोती हैं या परेशान होती हैं, मैं उन्हें यही समझाती हूं कि वक्त किसी के लिए नहीं रुकता। हम धरमजी को हर पल याद करते हैं। अब मैं अपने काम-परफॉर्मेंस, शोज और अन्य जिम्मेदारियों में फिर से जुट गई हूं, क्योंकि यही धरमजी को खुश करता।’

हेमा मालिनी, जो कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मथुरा की सांसद और भरतनाट्यम डांसर भी हैं, अब धर्मेंद्र की यादों के साथ अपने काम में फिर से सक्रिय हो गई हैं।

Read more:- धर्मेंद्र को याद कर टूट गईं ड्रीम गर्ल Hema Malini, बोलीं-‘आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे’

More From Author

Aloka Dog Viral Video

Aloka Dog Viral Video: अमेरिका की सड़कों पर भिक्षुओं के साथ चल रहा पीस डॉग ‘अलोका’

lohri 2026

Lohri 2026: लोहड़ी कब है? जानें सही तारीख और इसका महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *