हिंदू नवसंवत्सर एवं चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कोटद्वार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नव वर्ष के शुभारंभ पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं के सम्मान एवं प्रदेश हित में सभी को अपना योगदान देने के लिए आव्हान किया। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है। नया संवत्सर 2079 के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा उत्तराखंड के इतिहास में महिलाओं का सम्मान करते हुए ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विक्रम संवत 2079 सबके जीवन में नया उत्साह और नई उमंग लेकर आए। लोक जीवन में उल्लास भरने वाले ये उत्सव हमें सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के सूत्र में पिरोते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा कल से शुरू
उन्होंने कहा मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं।’यह नव संवत्सर सबके लिए मंगलमय हो और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली व आरोग्यता लाये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आध्यात्मिक जागरण व शक्ति की उपासना के महानुष्ठान ‘नवरात्रि’ के पावन पर्व की समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें।