चंपावत उपचुनाव में 61595 लोगों ने मतदान किया था। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी को कुल 57268, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3147 मत मिले। वहीं सपा समर्थि प्रत्याशी को 409 और निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 399 मत मिले हैं। सीएम के सामने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। बता दें कि नोटा के कुल 372 वोट पड़े हैं। सीएम धामी ने 54121 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
उपचुनाव का परिणाम आते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता का आभार करने टनकपुर पहुंच गए हैं। उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी पहुंचे हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ता रंग गुलाल उड़ाने के साथ ही सीएम के समर्थन में जोरशोर से नारेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया जश्न
11 चरणों के रुझान सामने आने के बाद सीएम धामी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहे हैं। 11वें राउंड के बाद सीएम धामी की बढ़त 46333 है। वहीं उन्होंने पूर्व सीएम बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मतगणना अभी जारी है, लेकिन सीएम की समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।