नव युवा संगठन हल्दुचौर द्वारा आयोजित हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में दिनांक 2 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे से माता रानी का विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें t-series के कलाकार अमन सांवरिया लोक गायिका खुशी जोशी दिगारी और पंडित विवेक शर्मा राम मंदिर द्वारा माता रानी के सुंदर भजनों कि प्रस्तुति कि जाएगी और श्री राधा कृष्ण जी की फूलों की होली और मां पार्वती और शिव जी की सुंदर सुंदर झांकियों का अवलोकन कराया जाएगा मान्यता यह है।
बसंत नवरात्र का प्रथम दिवस होता है पुरातन ग्रंथों के अनुसार इसी दिन सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारंभ की थी चैत्र मास ही नव वर्ष मनाने के लिए सर्वोत्तम है क्योंकि चैत्र मास के आते चारों ओर फूल खिलते हैं और वृक्षों पर नए पत्ते आते हैं और चारों ओर हरियाली नववर्ष का स्वागत करती है।0
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा कल से शुरू
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी मां भगवती का विशाल जागरण सभी लोगों के सहयोग से किया जा रहा है जिसका प्रमुख उद्देश्य जन जन तक हिंदू नव वर्ष एवं लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करना है सदियों से सनातन धर्म लोगों को जोड़ने का काम करता आया है और सुख शांति का संदेश जन-जन तक पहुंचता है।
इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी संरक्षक हरमोहन सिंह बिष्ट, महामंत्री दीपक बिष्ट ,उपाध्यक्ष राहुल दुमका मंत्री, हितेश बमेटा, कमल दुमका, योगेश दुमका, कमल कांडपाल नवीन आदि मौजूद रहे