देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से सभी स्कूली छात्र छात्राओं के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वहीं जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे की ओर से पौड़ी के जीआईसी इंटर कॉलेज में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया जिसमें स्कूली शिक्षक व छात्र भी मौजूद रहे।
डीएम पौड़ी डॉ विजय कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से बच्चो के साथ लाइव संवाद किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जनपद के छात्रों को बोर्ड एग्जाम के संबंध में कई टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से जहा बच्चे अपनी समस्याओं को सीधे पीएम के समक्ष रखा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के बच्चे आज पीएम मोदी से परीक्षा पे चर्चा में सीधे करेंगे संवाद
जिससे उनके आत्मविश्वास में भी मजबूती मिल रही है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं डालना चाहिए जिसस्व वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
बाइट-डॉ विजय कुमार जोगडंडे, जिलाधिकारी पौड़ी