अगर 2024 में भाजपा जीती तो वोट डालने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी हो जाएगी समाप्त: रवि बहादुर
रूड़की। झबरेड़ा विधानसभा के ग्राम अकबरपुर झोझा में झबरेड़ा विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी विभाग अतिकुर्रहमान के आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वालापुर के विधायक इंजीनियर रवि बहादुर रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवि बहादुर ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है और गरीब वर्ग के लोगों को जीने नहीं दे रही है उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में हम सबको मिलकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराना है उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ना हुआ तो आने वाले समय में चुनाव डालने की भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया भाजपा खत्म कर डालेगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोंग्रेस नेता सुखमिंदर बाल्मीकि ने कहा कि ईद की शुभकामना देते हुए कहा कि ईद मिलन समारोह से दोनों समुदाय के लोगों में आपसी सदभाव बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से सांप्रदायिक सदभाव को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि ईद का त्यौहार बिछड़े हुए दिलो को मिलाने व आपस में गले से गले लगा कर भाईचारा का त्यौहार है।
कार्यक्रम सयोजक झबरेड़ा विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष ओबीसी विभाग अतिकुर्रहमान ने कार्यक्रम में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया साथियों ने कहा कि हम सभी को आपस में बैर ना रख कर एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए वह सभी पर एक साथ मिलकर बनाने चाहिए इससे भाईचारा और प्रेम को बढ़ावा मिलता है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुखमिंदर बाल्मीकि आशीष सैनी, मोहम्मद मुब्बशिर,उदय जैन, रणवीर नागर, मेहरबान,वकील, अमजद, बिलाल ,आलम,शाहबाज, हुजैफा, सज्जाद,नूर मोहम्मद, सादिक, दाऊद, युसूफ,सलमान आदि मौजूद रहे।