कुंवर प्रणव सिंह आई एफ एस होने का सबूत दें तो विधायकी से देंगे इस्तीफा – उमेश कुमार
रुड़की के नगर निगम हॉल में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आज निवर्तमान विधायक प्रणव सिंह को जमकर आड़े हाथों लिया।उमेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में बड़ी बेबाकी के साथ कहा की प्रणव सिंह आई एफ एस नहीं हैं अगर वह आई एफ एस का कोई सबूत दिखा दें तो वह अपनी विधायकी से भी इस्तीफा दे देंगे। उमेश कुमार ने कहा की प्रणव सिंह मेरे द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भी श्रेय अपने आप लेना चाहते हैं।
उन्होंने कहा की खानपुर में लगे दिव्यांग शिविर उनके प्रयासों से लगा है उन्होंने अपने किए गए प्रयासों से दिव्यांग शिविर आयोजित किया था जिसके सभी लिखित सबूत भी उनके पास मौजूद है लेकिन प्रणव सिंह बौखला गए हैं और वह उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करके उसका श्रेय खुद लेना चाहते हैं।
उमेश कुमार ने कहा की उनके द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें पचास बैड का हॉस्पिटल, क्षेत्र में सी सी रोड़ और सड़कों का निर्माण हुआ जिसका झूठा श्रेय प्रणव सिंह लेना चाहते हैं जिसमें वह कभी सफल नहीं होंगे।
उन्होंने कहा की कुंवर प्रणव सिंह उच्चतम न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना कर रहे हैं लगातार उनकी गाड़ियों में हूटर का दुरऊपयोग किया जा रहा है। जबकि उच्चतम न्यायालय ने हूटर पर पाबंदी लगाई है उन्होंने कहा की वह एक जनप्रतिनिधि हैं और उनका मकसद अपने क्षेत्र में विकास करना है लेकिन कुछ लोग इस विकास में बाधा डालना चाहते हैं जिसमें वह सफल नहीं होंगे।