दस साल पुराने आधार का नहीं कराया केवाईसी तो होगा निरस्त
अगर आपका आधार नवंबर 2013 से पहले का बना हुआ है तो पता और पहचान का प्रमाण देकर आप अपने 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करा लें। ऐसा नहीं करने पर आपका आधार कार्ड निलंबित हो जाएगा और कहीं उसका इस्तेमाल करते समय आपके मोबाइल पर कोई संदेश नहीं आएगा। ऐसे में एयरपोर्ट या अन्य किसी महत्वपूर्ण जगह पर पहचान बताने के समय आप मुश्किल में फंस सकते हैं।
सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि आधार कार्ड को एक बार बनवा लिया तो वह हमेशा के लिए हो जाएगा। खासतौर पर यह बात वे लोग मानते हैं जो किसी एक ही सकान नंबर पर रह रहे हैं और वहीं के पते के प्रमाणपत्र पर उनका आधार बना है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। शहर में इसके लिए आधार केंद्र में अपने पते व पहचान का प्रमाणपत्र अपडेट कराना होगा इस बीच आपने अपना मकान नहीं बदला है तो भी यह प्रक्रिया पूरी करना है जरूरी
आधार केंद्र के आपरेशन मैनेजर अजय सिंह के मुताबिक अगर आधार कार्ड बने 10 वर्ष हो गए हैं तो उसी मकान में रहने के बाद भी एक बार उसका केवाईसी जरूर कराएं। आधार कार्डधारक को इसमें अपनी पहचान और पता का प्रमाणपत्र देना है।
आधार के बिना बहुत सी सरकारी सुविधाओं से आप वंचित हो जाएंगे। बच्चे का आधार कार्ड पांच वर्ष से कम आयु में बनवाया है तो पांच से सात वर्ष के बीच उम्र होने पर आधार अपडेट करा लें। इसी तरह की प्रक्रिया 15 वर्ष से 17 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए भी करानी जरूरी है।