उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे जिसके चलते भाजपा पार्टी के तमाम नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति तेज कर दी है, इसी कड़ी में बीजेपी हरिद्वार जिले से भी चुनावी रणनीति को तेज धार दे रही है। जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है वैसे- वैसे ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर नेता तक जनता के बीच पहुंचकर अपने 5 साल के कार्यकाल को लोगों को बता रहे हैं।
बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज हरिद्वार जिले में डोर टू डोर अभियान चलाया, इसमें कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पक्ष में पूरा माहौल बनाया वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में 11 की 11 विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया बागेश्वर को वर्चुअल संबोधित
भारतीय जनता पार्टी चुनावी गति को तेज करते हुए अब एलईडी रथ के माध्यम से जनता को पार्टी की योजनाओं के बारे में बताने का काम कर रही है। एलईडी रथ के माध्यम से योजनाओं को दर्शाया जा रहा है और जनता के बीच घूम कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। एलईडी रथ के जरिए बीजेपी पार्टी अपनी योजनाओं को आसानी से लोगों के बीच पहुंचा रही है।
सिमरन बिंजोला