उत्तराखंड में इन दिनो लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है।राज्य के कई जिलों में सोमवार सुबह से रूक रुक कर बारिश हो रही है ।मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार अगले 24 घन्टे राज्य के कई ईलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टी और बर्फबारी की संभावनाएं भी हैं । जिसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट जारी किया है ।
प्रदेश मे इन दिनों रूक रूक कर झमाझम बारिश हो रही है ।सोमवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है । मौसम विज्ञान के मुताबिक उत्तराखंड में कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिया है जिसका प्रभाव आगामी 24 मार्च तक चलेगा जिसके चलते अगले 24 घंन्टे राज्य के कई जिलों जैसे देहरादून अल्मोड़ा नैनीताल चंपावत जनपदों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टी और बर्फ की आशंका जताई है । इसी के साथ बिजली गिरने का भी आसार है ।इसलिए मौसम विज्ञान ने खतरे को ध्यान में रखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ।