ICC women cricket world cup : महिला वनडे विश्व कप 2025 का शानदार आगाज हो चुका है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया। यह जीत भारत के लिए विश्व कप में मजबूत शुरुआत का संकेत है।
मुश्किल शुरुआत के बाद शानदार वापसी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर सिर्फ 14 के स्कोर पर आउट हो गईं। इसके बाद प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। रावल ने 59 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौकों के साथ 37 रन बनाए। लेकिन मध्यक्रम में भारतीय टीम लड़खड़ा गई। 26वें ओवर में श्रीलंका की इनोका राणावीरा ने कमाल दिखाया। उन्होंने एक ही ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्ज को आउट कर भारत को 121/5 पर ला दिया।
यहां से अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने पारी को संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की। अमनजोत ने 57 और दीप्ति ने 53 रन बनाए। बारिश के कारण मैच 47 ओवर का कर दिया गया, और भारत ने 269/8 का स्कोर खड़ा किया। राणावीरा ने 4 विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अंत में शानदार वापसी की।
https://hnn24x7.com/cm-nayab-singh-saini-lado-lakshmi-yojana-started/
211 रन पर श्रीलंका ऑलआउट
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरुआत से ही धीमी रही। कप्तान चमारी अटापट्टू और हसिनी परेरा ने पहले विकेट के लिए 7 ओवर में 30 रन जोड़े। क्रांति गौड़ा ने हसिनी को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद अटापट्टू और हर्षिता समारा विक्रमा की साझेदारी खतरनाक होने लगी थी। लेकिन 15वें ओवर में श्रीचरणी ने अटापट्टू (43 रन) को आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद श्रीलंकाई पारी बिखर गई और पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा और श्रीचरणी ने 2-2 विकेट झटके। अमनजोत, क्रांति और प्रतिका ने भी 1-1 विकेट लिया। डीएलएस नियम के तहत भारत ने 59 रनों से जीत हासिल की।
भारत का ये दूसरा कारनामा
महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब सातवें विकेट या उससे नीचे 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। अमनजोत और दीप्ति की 103 रनों की साझेदारी ने भारत को मुश्किल से निकाला। इससे पहले 2022 में पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी। दोनों बार यह रिकॉर्ड भारतीय टीम ने बनाया।

