Indigo Crisis

Indigo Crisis: फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच पटना-दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू

Indigo Crisis : इंडिगो एयरलाइंस की बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल होने और संचालन में अव्यवस्था के बाद केंद्र सरकार एयरलाइन पर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। नागरिक उड्डयन मंत्री क. राम मोहन नायडू ने स्पष्ट किया कि सरकार इंडिगो के सर्दियों के उड़ान शेड्यूल में कटौती करेगी, ताकि स्थिति सामान्य हो सके और यात्रियों को राहत मिले।

फिलहाल इंडिगो रोज़ाना करीब 2,200 उड़ानें संचालित कर रही है, लेकिन हालिया अव्यवस्था के कारण इन्हें कम किए जाने की योजना है। 1 से 8 दिसंबर के बीच हजारों यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने, लंबे इंतजार और बैगेज में देरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

डीजीसीए को इंडिगो का जवाब

डीजीसीए ने एयरलाइन को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया था। अपने जवाब में इंडिगो ने तकनीकी गड़बड़ी, मौसम में बदलाव, सर्दियों की समय-सारिणी, एयर ट्रैफिक की भीड़ और नए क्रू रोस्टर नियम (FDTL Phase-II) को वजह बताया है। इसके बावजूद नियामक आगे कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

रेलवे ने यात्रियों के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें

फ्लाइट्स रद्द होने और टिकट महंगे होने के कारण यात्रियों की भीड़ ट्रेनों की ओर बढ़ रही है। सर्दियों की छुट्टियों और शादी के सीजन की वजह से पहले ही ट्रेनों में भारी भीड़ थी, ऐसे में स्थिति और बिगड़ गई। इसी को देखते हुए रेलवे ने पटना और दरभंगा से दिल्ली (आनंद विहार) के लिए 16 दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

पटना से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 02395 (पटना–आनंद विहार स्पेशल)
  • कब चलेगी: 9, 11, 13 दिसंबर को रात 8:30 बजे
  • वापसी ट्रेन 02396: 10, 12, 14 दिसंबर को शाम 7 बजे
  • ट्रेन संख्या 02309 (पटना–आनंद विहार स्पेशल)
  • कब चलेगी: 10, 12, 14 दिसंबर को रात 8:30 बजे
  • वापसी ट्रेन 02310: 11, 13, 15 दिसंबर को शाम 5 बजे

दरभंगा से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन संख्या 05563 (दरभंगा–आनंद विहार स्पेशल)
  • कब चलेगी: 10, 11, 13, 14 दिसंबर को शाम 6:15 बजे
  • कब है वापसी 05564: 12, 13, 15, 16 दिसंबर को रात 12:15 बजे

दूसरी विशेष ट्रेन

  • कब चलेगी: 9 और 12 दिसंबर को शाम 6:15 बजे
  • कब है वापसी: 11 और 14 दिसंबर को रात 12:15 बजे

read more:- IndiGo crisis : इंडिगो संकट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का सख्त रुख

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Patna Book Fair

Patna Book Fair में 15 करोड़ की किताब ‘मैं’ को मिली खास पहचान

Smriti Mandhana

शादी टूटने के बाद Smriti Mandhana का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, फैंस रह गए दंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *