IPS ऑफिसर केवल खुराना का हुआ निधन
राजधानी देहरादून और हरिद्वार के SSP रह चुके IPS केवल खुराना का बीते रविवार को निधन हो गया , आपको बता दें कि IPS केवल खुराना बीते कुछ समय से अपने स्वास्थ को लेकर असहज थे। IPS केवल खुराना 2004 बैच को IPS अधिकारी थे, यही वजह है कि 2004 बैच के अधिकारियों में अपने सहयोगी अधिकारी के निधन का शोक है। IPS केवल खुराना का उपचार दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में चल रहा था जहां उन्होंने उपचार के दौरान ही अपने जीवन की अंतिम स्वांस ली। आपको बताते चलें कि IPS केवल खुराना की गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी, वहीं साथ ही IPS केवल खुराना ने देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारा, साथ ही अपराध के नियंत्रण में भी विशेष भूमिका निभाते रहे थे। IPS केवल खुराना के निधन से प्रदेश के पुलिस महकमें समेत पूरे प्रदेश को भी एक बड़ी क्षति हुई है, वहीं IPS केवल खुराना के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया
बहादुर सिपाही कैंसर से लड़ रहे जीवन की जंग
आपको बता दें कि IPS केवल खुराना ने ही उत्तराखंड के प्रथम यातायात निदेशक का भार संभाला था और इस पद की जिम्मेदारी को IPS केवल खुराना ने चार सालों तक बखूबी भी निभाया था। IPS केवल खुराना को ट्रैफिक ऑय एप लांच कराने और यातायात सुधार के लिए फिक्की की ओर से अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया था। इसके साथ ही IPS केवल खुराना कई जिलों में एसपी, एसएसपी, निदेशक यातायात और होमगार्ड के पर पर तैनात रहे और वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह उपचाराधीन थे। IPS केवल खुराना पिछले कुछ समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। यहीं अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। सीनियर व 2004 बैच के आईपीएस के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वरिष्ठ आईपीएस केवल खुराना हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने में निपुण थे।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
