सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी व अन्य अफसरों के निधन के से पूरे भारत शोक में हैं। वहीं उनकी मृत्यु पर अन्य देशों में भी शोक व्यक्त किया है। जनरल बिपिन रावत जो भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ थे उनके निधन पर इजरायल ने दुख व्यक्त किया है।
इजरायल का कहना है कि जनरल उनके सच्चे मित्र थे व एक सच्चे लीडर रहे। साथ ही उन्होंने भारत सरकार व देश कि जनता के प्रति इस दुखद व गहरे आघात को लेकर सांत्वना दी है। बता दें कि बीते दिन सीडीएस रावत, उनकी पत्नी व अन्य सेन अफसरों सहित कुल 13 लोगों की भारतीय एयरफोर्स के एक
Mi-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुई थी।
इस दुखद समाचार पर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का ट्वीट करके भारत में दुखद हेलीकाप्टर दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए मृत्कों कि आत्मा कि शांति के लिए प्राथना की। उन्होने दिवंगत बिपिन रावत को इजरायल का सच्चा मानते हुए एक सच्चा लीडर कहा और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी व भारतवासियों को इस मुश्किल समय में ताकत प्रदान करने कि कामना की।
इजरायल के अन्य विभागों ने जताई सांत्वना
इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर बेनी गैंट्ज ने सुरक्षा प्रतिष्ठान की तरफ से सहानुभूति व्यक्त करने के साथ अपने ट्वीट में व्यक्तिगत सांत्वना दी। साथ ही विदेश मंत्री यायर लैपिड, इजरायल संसद के अध्यक्ष मिकी लेवी ने भी इस दुखद आहात पर सहानुभूति दी। भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डेनियल कारमोन के अनुसार रावत शीघ्र ही इजरायल जाने वाले थे।
अंजली सजवाण