बीते दिन सीडीएस बिपिन रावत का हैलीकॉप्टर तमिलनाडु में क्रैश हो गया था जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 11 अधिकारियों की मृत्यु हो गयी थी। और जो इस हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं उनका सेना अस्पताल में इलाज किया जा रहा है अस्पताल में उनको अभी लाइफ सपोर्ट में रखा गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी भी पढ़ें- उत्तराखंड में पीएम ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शुभारंभ
बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें मरने वालों को पहचानने में तक परेशानी हो रही है। जिसमें अब सेना को जिन शवों को पहचानने में परेशानी हो रही है तो अब उन शवों की पहचान करने के लिए उनके परिवार के लोगों का डीएनए टैस्ट किया जाएगा और फिर जब उनकी पहचान हो जाएगी तब उनके शवों को उनके परिजनों के साथ पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।