18 जनवरी 2026, Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है। अलग-अलग धर्मों के 18 वर्षीय युवती और 23 वर्षीय युवक ने शनिवार तड़के एक ही रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। युवती की शादी की तारीख शुक्रवार को 9 अप्रैल तय हुई थी, जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
क्या था पूरा मामला
क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 18 वर्षीय मुस्कान (नाम बदलकर) पुत्री हरिराम पाल की सगाई पहले हो चुकी थी। शुक्रवार को परिवार ने उसकी शादी की तारीख 9 अप्रैल तय की। सभी परिजन खुश थे। देर रात खाना खाने के बाद घर वाले सो गए। शनिवार सुबह करीब 4 बजे युवती की छोटी बहन अपनी ताई के साथ पशुबाड़े की ओर जा रही थी, तभी उसने पड़ोस के 23 वर्षीय युवक के साथ बहन का शव एक ही रस्सी से लटका देखा। वह चीख पड़ी, जिससे ग्रामीण जमा हो गए।
सूचना मिलते ही चिरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच में सामने आया कि युवती ने मांग भरी हुई थी, हाथों में चूड़ियां और पैरों में बिछिया पहने थे। आशंका है कि दोनों ने एक-दूसरे को अंतिम बार स्वीकार करने के बाद यह आत्मघाती कदम उठाया। प्रेमी-प्रेमिका अलग-अलग धर्मों से थे, जिसे परिवार मंजूर नहीं था।
परिवार और पुलिस का बयान
मृतका के पिता ने बताया, ‘दोनों के बीच क्या था, किसी को कुछ पता नहीं था।’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। युवती की शादी तय होने के बाद दोनों ने आत्महत्या की है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।’ SHO राहुल राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है और जांच सभी एंगल से चल रही है।
प्रेम प्रसंग में अंतरधार्मिक बाधा प्रमुख कारण
यह घटना अंतरधार्मिक प्रेम और सामाजिक दबाव का दर्दनाक उदाहरण है। युवती की शादी तय होने की खबर मिलते ही दोनों ने ऐसा कदम उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच संबंध लंबे समय से थे, लेकिन परिवार को पता नहीं था। पुलिस जांच में मोबाइल चैट, कॉल रिकॉर्ड और अन्य सबूतों की पड़ताल की जा रही है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
ऐसी घटनाओं में सामाजिक दबाव, परिवार का विरोध और भविष्य की अनिश्चितता प्रमुख कारण होते हैं। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं को प्रेम संबंधों में संवाद और सहायता की जरूरत है। हेल्पलाइन जैसे 9152987821 (iCall) या स्थानीय काउंसलिंग सेंटर से मदद ली जा सकती है। यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि प्रेम और शादी के फैसलों में संवाद और समझदारी जरूरी है। पुलिस जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यहां भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ते खतरे की आहट, AQI 400 पार, फिर लागू हुआ GRAP-4

