उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुने जाने उनके गृहजनपद ऊधम सिंह नगर मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने जूलुस निकाला एवं जमकर आतिशबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान पूर्व विधायक एवं पुष्कर सिंह धामी के मित्र राजेश शुक्ला ने कहा कि मेरे मित्र पुष्कर सिंह धामी को पहला कार्यकाल बहुत ही कम दिनों का मिला था,लेकिन उन कम दिनों मे भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था उसके कामों को देखते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर दोबारा विश्वास व्यक्त किया है।
यह भी पढे़ं- शहीद स्मारक पहुंचे CM धामी, शहीदों को नमन करते हुए दी श्रद्धांजलि
जिसके लिए आज पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करती है।उन्होंने कहा कि मुझें आशा ही नही बल्कि पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे प्रदेश का चौमुखी विकास होगा,जिसका लाभ उत्तराखंड के अन्तिम छोर पर बैठें व्यक्त को भी मिलेगा।