केशव प्रसाद मौर्य आज बदायूं और शाहजहांपुर में करेंगे जनसभा को संबोधित

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बरेली मंडल के तीन जिलों बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं में सियासी गर्मी चरम पर रहेगी। उप सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बदायूं की शेखपुर विधानसभा क्षेत्र के कादरचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे दो दिन पहले इनका चार विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन बरसात के कारण स्थगित हो गया था।

शाहजहांपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा बरेली मोड़ मैदान पर होगी इसके अलावा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जलालाबाद में सभा करेंगे वहीं भाजपा के शहर विधानसभा संयोजक और डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि करीब 11 बजे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का हैलीकॉप्टर पुलिस लाइंस में उतरेगा उसके बाद वह यहां शहर विधानसभा प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे प्रदेश अध्यक्ष खुटार भी जाएंगे वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिहं मदनापुर में भी जनसभा करेंगे।

यह भी पढे़ं- पंजाब में किसानों ने कंगना रनौत की गाड़ी को घेरा

अखिलेश यादव आज बदायूं में करेंगे दो जनसभाएं

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सीएम अखिलेश यादव में दो जनसभाएं करेंगे। दोपहर को  करीब 12 बजे वह सहसवान विधानसभा क्षेत्र के इस्लामनगर के रामलीला मैदान में और फिर करीब 1 बजे बदायूं विधानसभा क्षेत्र में बाईपास के निकट लौड़ा बहेड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

आरती राणा

More From Author

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर जनसभा को करेंगे संबोधित

अखिलेश यादव शाहजहांपुर में करेंगे छह सीटों के प्रत्याशियों के लिए जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *