पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं जिसमें खूफिया एजेंसियों मे धामाके में टिफिन बम के इस्तेमाल करने की आशंका जताई जा रही है वहीं इस धमाके को लेकर खुफिया एजेंसियों ने धमाके को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि धमाके के तार खालिस्तानी ग्रुप से जुड़े होने की संभावना जताई है एजेंसियों को पाकिस्तान के आईएसआई द्वारा समर्थित खालिस्तानी ग्रुप के शामिल होने के भी आशंका जताई है।
यह भी पढे़ं- भारत के सात राष्ट्रपति ले चुके, आइएमए में पासिंग आउट की सलामी
वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाल किले में घटना के बाद से ही एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं उन्होंने कहा कि यह खूफिया एजेंसिया लगातार खालिस्तानी की ताकतों पर नजर बनाए हुए हैं साथ ही पंजाब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान में ऐसी कई साजिशों को नाकाम भी किया गया और अधिकारी ने यह भ कहा कि आईएसआई समर्थित खालिस्तान की गितिविधियों पर नजर रखने और स्थानीय गैंग को शामिल करने के खास इनपुट मिले थे और इन इनपुटों को अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ साझा किया था।
आरती राणा