बिजली की दरें बढ़ाने से नाराज उत्तराखंड किसान मोर्चा से जुड़े किसान उर्जा निगम के कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए। बाद में EE से हई वार्ता में उन्होंने नलकूप पर मुफ्त बिजली देने व घरेलु कनेक्शन पर 50 फीसदी छूट करने की मांग की। EE ने किसानों का ज्ञापन शासन को भेजने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।
आपको बता दें उत्तराखंड किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह व लक्सर तहसील अध्यक्ष दुष्यंत कुमार के साथ क्षेत्र के काफी किसान लक्सर में उर्जा निगम कार्यालय पहुंचे और शासन स्तर से हुई बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद किसान वहीं धरने पर बैठ गए।
धरने से विभाग का काम बाधित हुआ तो ईई रवि कुमार खुद धरनास्थल पहुंचे और किसानों से बात की। किसानों ने उन्हें ज्ञापन देकर कहा कि विधानसभ चुनाव से पहले यूपी में भाजपा ने लोगों से बिजली के घरेलू कनेक्शन के बिल में 50 प्रतिशत छूट देने का वादा किया था। वहां भाजपा की सरकार बनने से लोगों को छूट मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के किये दर्शन
उत्तराखंड में भी 50 प्रतिशत की छूट देने के बजाय सरकार बिजली की दरें बढ़ा रही है। उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए लगाए गए नलकूप पर फ्री बिजली देने की मांग भी ज्ञापन में रखी। ईई ने उनकी मांग शासन को भिजवाने का भरोसा दिया। इस भरोसे के बाद किसान धरना खत्म कर वापस चले गए।