कांग्रेस से भाजपा में शामिल सरिता आर्य को नैनीताल विधानसभा से भाजपा द्वारा टिकट जाने को लेकर भाजपा में टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं को जोर का झटका लगा है जिससे टिकट मिलने की उम्मीद लगाए दावेदारों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है। आज एक निजी होटल में बैठक कर टिकट की दावेदारी कर रहे विधायक दिनेश आर्य, कमला आर्य व प्रकाश आर्य ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरिता आर्य को टिकट दिए जाने को लेकर भाजपा के शीर्ष नेता अपनी आपत्ति दर्ज करा चुके है।
दिनेश आर्य ने कहा कि 2002 से लगातार टिकट की दावेदारी करते आए है, पूरी निष्ठा और लगन से भाजपा की रीतियों और नीतियों को जन- जन तक पहुंचाने का काम किया है।
दिनेश आर्य ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकताओं के साथ मिलकर नैनीताल की दुर्गम और दूरस्थ विधानसभा क्षेत्र में जाकर दल बदलने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला, लेकिन अब उनकी ही पार्टी ने एक दल बदलू को टिकट देकर बीजेपी नेताओं को गुस्साने वाला काम किया है और इससे उनका मनोबल टूटा है।
यह भी पढे़ं-कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय थाम सकते है बीजेपी का दामन
दिनेश आर्य ने कहा कि सभी लोग मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो सभी की सहमति से निर्दलीय होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। दिनेश आर्य ने भाजपा के नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य को जिताने के लिए एक सोची समझी रणनीति के तहत सरिता आर्य को टिकट दिया है।
सिमरन बिंजोला