गौ हत्या के मामले आए दिन देखने को मिल रहें है। बता दें कि महाराष्ट्र में भी गौ मांस तस्करी का मामला समने आया है। शनिवार को एक अधिकार से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने पालघर के कासा क्षेत्र से 21,018 किलोग्राम गौमांस के साथ तमिलनाडु के दो व्यक्ति राजेंद्र तथा रंजीत को हिरासत में लिया।
जानकारी के अनुसार दो आरेपी कथित तौर पर गौमांस को कंटेनर ट्रक में रखकर तमिलनाडु से ठाणे ले जा रहे थे। जब्त की गई बीफ कि कीमत 20.6 लाख रुपये है। वरिष्ठ निरीक्षक अजय वसावे के अनुसार उन्हे गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर जिला ग्रामीण पुलिस ने पालघर में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर घोल गांव में जाल बिछाकर इस कंटेनर को पकड़ा।
पुलिस अधिकार के अनुसार ट्रांसपोर्टरों ने कन्साइनमेंट के बारे में झुठा बयान देकर भागने का प्रयास किया था किंतु उन्हें पकड़ लिया गया। यह गैरकानूनी कन्साइनमेंट तलोजा पहुंचाई जाना थी।
यह भी पढ़ें- मोदी की विशाल रैली को दिया विजय संकल्प का नाम
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि इस मामले में दोनों आरोपी कोलिनचिनाथ राजेंद्र वनियार(37) तथा रंजीत कुमार गणेशन(36) तमिलनाडु के अरियालुर के निवासी हैं। इन दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। साथ ही ट्रक के मालिक तथा गुनाह में शामिल अन्य लोगों के विरुद्ध आईपीसी, महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम तथा पशु अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अंजली सजवाण