कोरोना महामारी के कारण बीते दो वर्षों से रांची में त्योहारी सीजन फीके-फीके से हो रहे थे लेकिन इस साल राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट मिलने से बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। वहीं कुछ दिनों के बाद क्रिसमस का त्योहार भी आने वाला है तो क्रिसमस के लिए शहर में बाजार सजने लगे हैं बाजारों में क्रिसमस की खरीद से संबंधित सामान बाजारों में सज चुका है लेकिन अभी तक बाजारों में खरीदारों की रौनक देखन को नहीं मिल रही है जिसका इंतजार बाजारों के दुकानदार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कोविड-19 के समय केंद्र के सहयोगी कदम का उठाया फायदा
विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना महामारी से पहले हम अब तक क्रिसमस की पूरी तैयारी कर देते थे लेकिन कोरोना को देखते अब बहुत संभलकर तैयारी की जा रही है क्योंकि विक्रेताओं को डर है कि बाजार में रौनक कम होने के कारण कहीं उनका नुकसान न हो जाए। वैसे तो विक्रेता यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि 15 दिसंबर के बाद बाजार में रौनक आ सकती है। इस बार क्रिसमस के लिए चाइनीज आइटमों का भी न के बराबर प्रयोग किया जा रहा है ज्यादातर दुकानों में भारतीय उत्पाद ही दिखाई दे रहें हैं।
आरती राणा