उत्तरप्रदेशसामाजिक
सामूहिक विवाह कार्यक्रम 1192 जोड़ों को सीएम ने दिया आशीर्वाद
बता दें गोरखपुर जिले में चंपा देवी पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 1192 जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तबके को मिल रहा है।
उन्होने कहा कि इन नव दंपतियों को पहले 31 हजार, अब 51 हजार रुपये दिए जाते हैं। अबतक प्रदेश के दो लाख से अधिक जोड़ो का विवाह इस योजना के अंतर्गत हो चुका है। साथ ही कहा कि एक करोड़ से अधिक लोगों को पेंशन दी जा रही है। और कोरोना काल खंड में 15 करोड़ परिवारों को निशुल्क राशन दिया गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में हर धर्म जाति के जोड़ों का विवाह हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सबको यहां आने का अवसर मिला। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि सब मिलकर बाल विवाह व दहेज जैसी कुप्रथा का खत्म करें।