पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा मैक्स वाहन सोमवार शाम अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए टनकपुर अस्पताल भेजा गया है। गंभीर रुप से दो श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार सभी श्रद्धालु जिला बहराइच उत्तर प्रदेश के निवासी थे। सभी पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहे थे इसी दौरान भैरव मंदिर से नीचे रानीघाट के पास सोमवार की अपरान्ह 3 बजे करीब वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में 9 श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड को 20 मार्च तक मिलेगा नया मुख्यमंत्री
घायलों में गुड्डू (45) पुत्र सूरे, सीता(40) पत्नी गुड्डू, निवासी उर्रा बाजार जिला बहराइच, सुषमा (35) पत्नी स्वर्गीय राजेश, पिंकी देवी (25) पत्नी अनिल कुमार, अनिल कुमार (27) पुत्र प्यारेलाल, सत्यवती (55)पत्नी माखनलाल गुप्ता (60) पुत्र रामभरोसे, गोपी (40) पुत्री अनिल कुमार, निशा (25) पत्नी उदय उदय राज सभी निवासी गायघाट जिला बहराइच शामिल हैं।जबकि दो श्रद्धालुओं जिनकी हालत गंभीर है उन्हें रेफर किया गया है।