HNN Shortsउत्तराखंड

पद्मविभूषण सुन्दर लाल बहुगुणा की यादें व पर्यायवरण का भविष्य है ” हिमालय प्रहरी ” पुरुस्कार – अभिनव थापर

कार्यक्रम में सुंदर लाल बहुगुणा की स्मृतियों को याद किया गया, मेरा सौभाग्य है कि बचपन से ही पुरानी टिहरी में तमाम बाँध विरोधी आंदोलनों में उनको बहुत नजदीक से देखा, सीखा, भाग लिया व अनुभव किया।

” क्या हैं जंगल के उपकार, मिट्टी, पानी और बयार ! मिट्टी, पानी और बयार, जिंदा रहने के आधार !! ” पद्मविभूषण स्वर्गीय व प्रख्यात पर्यावरणविद श्री सुंदर लाल बहुगुणा जी की द्वितीय पुण्यतिथि 21.05.2023 को देहरादून में ” हिमालय बचाओ आंदोलन ” द्वारा आयोजित कार्यक्रम ” हिमालय प्रहरी – 2023″ में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड व समूचे भारत से समाजसेवा से जुड़े विभूतियों जैसे मुख्य अतिथि नर्मदा आंदोलन की प्रणेता विश्व विख्यात पर्यायवरणविद मेधा पाटकर जी, रवि चोपड़ा जी, ucost पूर्व निदेशक राजेन्द्र डोभाल जी, श्रीमती विमला बहुगुणा जी, राहुल कोठियाल जी, मनमीत रावत जी, अमेन्द्र बिष्ट जी, आप का सकलानी जी, इंद्रेश मैखुरी जी, प्रदीप कुकरेती जी, त्रिलोचन भट्ट जी, हर्ष डोभाल जी, हरिओम नंदराजोग जी, कपिल डोभाल जी आदि ने भाग । कार्यक्रम का संचालन राजीव नयन बहुगुणा जी व समीर रतूड़ी जी ने किया व समाजसेवी श्री विजय जड़धारी जी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में सुंदर लाल बहुगुणा जी की स्मृतियों को याद किया गया, मेरा सौभाग्य है कि बचपन से ही पुरानी टिहरी में तमाम बाँध विरोधी आंदोलनों में उनको बहुत नजदीक से देखा, सीखा, भाग लिया व अनुभव किया। मेधा पाटकर जी से मेरी पहली मुलाकात 1994 में बहुगुणा जी की कुटिया पर हुई थी, हम बच्चे थे, रोज बहुगुणा जी की कुटिया पर जाया करते थे, शायद टिहरी को डूबने से बचाने के लालच में ! उनको जब स्मर्ण कराया तो उन्हें सब याद आ गया, और वह बहुत खुश हुई कि आज की पीढ़ी भी अपने अधिकारों के लिये लड़ रही है। #हम_बदलाव_लाएंगे_नया_उत्तराखंड_बनाएँगे #uttarakhandfirst #abhinavthapar #हम_बदलाव_लायेंगे_नया_उत्तराखंड_बनाएंगे #dehradun #himalayabacaho #SundarLalBahuguna #MedhaPatkar Abhinav Thapar Medha Patkar Rajiv Nayan Bahuguna – राजीव नयन बहुगुणा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button