उत्तराखंड से एक बड़ी खबर मिली है। कालांढूगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत की तबीयत बिगड़ गयी है। विधायक को सर्दी-जुकाम की शिकायत पर आइसोलेट होना पड़ा है। बताया गया कि भगत पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण के दौरान बारिश में भीग गए थे। इसके बाद उन्हें बुखार, सर्दी-जुकाम की शिकायत होने लगी। उन्होंने डाक्टर से परामर्श लिया। डाक्टर ने कोरोना की तरह लक्षणों को देखते हुए चार दिन आराम की सलाह दी। खुद को आइसोलेट रखने को कहा गया है।
यह भी पढे़ं-बीकॉम के छात्र ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
भगत ने बताया कि वह एहतियात के तौर पर चार दिन तक लोगों से नहीं मिलेंगे। इसके चलते ऊंचापुल स्थित उनके आवास पर सुबह लगने वाला जनता दरबार स्थगित कर दिया गया। वहीं, मंगलवार की सुबह भगत ब्लाक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने महालक्ष्मी किट, ऐपण व महिलाओं के नेम प्लेट वितरित किए। भगत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हित में काम कर रही है। कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं।