चुनावी बेला की चार दिसंबर को मोदी रैली होगी शक्ति प्रदर्शनकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में स्थित परेड ग्राउंड में दोपहर एक बजे के आस- पास पहुंचकर जनता को संबोधित करेंगे। परेड ग्राउंड में मोदी द्वारा सर्वप्रथम 120 मेगावाट की व्यासी जलविद्युत परियोजना सहित सात योजनाओं का लोकार्पण कर 11 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

चार दिसंबर की मोदी रैली से उत्सुक बीजेपी द्वारा इस अवसर पर शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा, साथ ही रैली में आम लोगों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जनसंख्या अभियान चलाएंगे।

2022 के विधानसभा चुनावी बेला को देखते हुए रैली में सवा लाख लोगों के आने का लक्ष्य माना जा रहा है, वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि पीएम की शनिवार को होने जा रही रैली का कार्यक्रम तय हो गया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यालय में पदाधिकारियों के बैठने के लिए स्थान तक नहीं

प्रधानमंत्री परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर ही उतरेंगे, सर्वप्रथम योजनाओं का लोकार्पण करेंगे, फिर भूस्खलन हुए संभावित क्षेत्रों का उपचार कार्य हेतु लोकार्पण करेंगे। रैली की सारी जिम्मेदारियां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को दी गयी है, तो वहीं भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन के अजय ने सभी पार्टी के अध्यक्षों, प्रभारियों, महामंत्रियों के साथ बैठक कर फीड बैक लिया और सभी को रैली की सफलता से होने के लिए कार्यों के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा बताया गया कि पीएम की देहरादून में रैली होने से पहले कुमांऊ मंडल में रैली होगी।

सिमरन बिंजोला 

More From Author

ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देख सीमा पर टेस्टिंग की अनिवार्यता

लक्षद्वीप के करवत्ती में जहाज के इंजन में लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *