कोलकाता में आज नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है मतदान के लिए लोग सुबह से ही अपने अपने बूथों पर पहुंच रहे हैं जिसके लिए प्रदेश में मतदान के लिए 144 वार्ड बनाए गए हैं। चुनावों को देखते हुए पूरे कोलकाता और आसपास के सभी शहरों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है कोलकाता हाईकोर्ट ने इन चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती भी कर रखी है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में फाइनेंस कंपनी ने लोगों को लगाया लाखों का चूना
वहीं शहर के वार्ड नंबर 93 के गोविंदपुरी प्राइमरी स्कूल में भी लोग पहुंच रहे हैं अपना मतदान कर रहे हैं साथ ही मतदान के दौरान कोविड नियमों का भी पालन करना अनिवार्य किया गया है राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के लिए मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसका लोग पालन भी कर रहे हैं लोग मतदान के लिए मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी के साथ अपना मतदान कर रहे हैं।