मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड का आज प्रसारण किया गया है मन की बात के लाइव प्रसारण को देशभर में बूथ स्तर पर सुना गया जिसमें प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मन कि बात को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मसूरी मंडल द्वारा एक होटल के सभागार में सुनी गई।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से ‘मन की बात’ का हर एपिसोड अगले एपिसोड के लिए जमीन तैयार करता है मन की बात हमेशा सद्भावना, सेवा-भावना और कर्तव्य-भावना से ही आगे बढ़ा है
मसूरी में भी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष गीता कुमाई की नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को सुभा गया इस दौरान विभिन्न लोगों को सम्मानित भी किया गया ।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई ने कहा कि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100वाँ एपिसोड हमने सुना है जिसमें प्रधान मंत्री ने अपने 100वें एपिसोड में स्वच्छता स्वयं सहायता और रोजगार को लेकर इस तरह से हर व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सके.. ऐसे बातों के ऊपर प्रधान मंत्री ने प्रकाश डाला है ।
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मसूरी मंडल प्रभारी रतन सिंह चौहान ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों से प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से देश ही नहीं बल्कि विश्व में भी भारत की सभ्यता और संस्कृति के बारे में बता रहे हैं और देशवासी प्रधानमंत्री की बात को सुनते हैं और उस पर अमल करते है।