भारत की बेटियों ने एक बार फिर रचा इतिहास ,समुद्री-सीमाओं की सुरक्षा में भारतीय नौसेना की दो पायलट समेत पांच महिला ऑफिसर्स ने डोरनियर एयरक्राफ्ट से अरब सागर की निगरानी का मिशन बिना पुरुष साथी की मौजूदी में पूरा किया है. नौसेना के प्रवक्ता,कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि गुजरात के पोरबंदर स्थित आईएनएस 314 नेवल स्कावड्रन से जिन पांच महिला अधिकारियों ने उत्तरी अरब सागर में मेरीटाइम रिनोकोसेंस एंड सर्विलांस मिशन पूरा किया उसमें दो पायलट लेफ्टिनेंट शिवांगी और लेफ्टिनेंट अपूर्वा गीते शामिल थीं.
उड़ान की मिशन कमांडर ,लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा थी,इस मिशन की टेक्टिकल एंड सेंसर ऑफिसर लेफ्टिनेंट पूजा पांडे और सब-लेफ्टिनेंट पूजा शेखावत थी. इस मिशन की सभी ऑफिसर्स ने बैरियर्स को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया
नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए पांचों महिला अधिकारियों ने महीनों की ग्राउंड ट्रेनिंग और ब्रीफिंग ली थी. आईएएनएस 314 भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन नेवल एयर स्कावड्रन है जहां से डोरनियर 228 मेरीटाइम रिनोकोसेंस एयरक्राफ्ट ओपरेट किए जाते हैं और अरब सागर की निगहबानी करते हैं. इस समय स्कावड्रन की कमान, कमांडर एस के गोयल के हाथों में है.