
हिमाचल प्रदेश में क्रिसम्स और नए साल को लेकर पर्यटको की संख्या लगातार बढती जा रही है। बता दें कि अटल टनल रोहतांग से पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 19 हजार वाहन आर पार हुए हैं। और पिछले 48 घंटों में अटल टनल रोहतांग से करीब 30 हजार वाहन गुजरे हैं। इनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों के पर्यटकों के वाहन है।
जिनमें हिमाचल प्रदेश के 6120 वाहन टनल होकर नॉर्थ पोटर्ल पहुंचे। जबकि 5198 वाहन अटल टनल साउथ पोर्टल से मनाली की तरफ आए।
जबकि 3496 वाहन मनाली की तरफ आए। कुल 10689 वाहन अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे। जबकि 8694 वाहन साउथ पोर्टल की तरफ मनाली लौटे। क्रिसमस व नववर्ष को लेकर मनाली के होटल पैक चल रहे हैं।
तो वही मनाली की सड़कों पर जाम लग रहा है। तो मनाली में 100 से अधिक जवानों को ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए तैनात किया गया है।