Nora Fatehi And Lee Min Ho Fake Haldi Photos: बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कोरियाई अभिनेता ली मिन हो के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर हल्दी लगी हुई है। ये तस्वीरें उनकी हल्दी सेरेमनी की हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या ये तस्वीरें सच हैं? आइए जानते हैं:
नोरा फतेही और कोरियाई अभिनेता ली मिन हो इन तस्वीरों में पीले रंग के आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। नोरा के हाथ में चूड़े और मेहंदी उनका लुक और भी खूबसूरत बना रहे हैं। दोनों काफी खुश और पोस्टिव नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों पर फैंस के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘ओह, मुझे लगा कि आप दोनों सच में शादी कर रहे हैं। वैसे, आप दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं… अगर शादी करनी है, तो एक-दूसरे से ही कर लो।’
एक अन्य फैन ने कहा, ‘आप दोनों को बधाई हो।’ वहीं, कुछ फैंस ने पूछा, ‘यह कब हुआ?’ और कई फैंस का कहना है कि ये तस्वीरें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से बनाई गई हैं, क्योंकि हर तस्वीर में नोरा फतेही और ली मिन हो के कपड़े और जूलरी अलग-अलग दिख रहे हैं। कई लोगों ने एक ही सवाल पूछा है, ‘मैम, आप शादी कर रही हैं?’ कुछ ने यह भी लिखा, ‘यह AI पागल कर देगा सबको।’
Read more:- Diwali festival : दीवाली की आतिशबाजी से जहरीली हुई हवा, कई शहरों में बढ़ा प्रदूषण स्तर

