
Govardhan Asrani : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी अब हमारे बीच नहीं रहे। 84 वर्षीय असरानी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, और अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह जिंदगी की जंग हार गए। असरानी के निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम और तमाम दिग्गज नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। असरानी, जिन्हें लोग प्यार से “असरानी” नाम से ही जानते थे, उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार किरदार दिए। 1975 की सुपरहिट फिल्म शोले में जेलर की भूमिका से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके अलावा चुपके चुपके, आ अब लौट चलें, भूल भुलैया, जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
पांच दशक के लंबे करियर में असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में किया काम
करीब पांच दशक के लंबे करियर में असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। वे कॉमेडी के साथ-साथ गंभीर भूमिकाओं में भी दर्शकों को प्रभावित करते रहे। उन्हें कई फिल्मफेयर पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। फिल्म जगत के कई सितारों ने असरानी को याद करते हुए दुख जताया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और जॉनी लीवर ने कहा कि असरानी जैसे कलाकार का जाना इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया है। परिवार के अनुसार अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। असरानी के जाने से हिंदी सिनेमा ने एक ऐसा कलाकार खो दिया, जिसने अपनी हास्य प्रतिभा से पीढ़ियों को हंसाया और जीवन में सकारात्मकता का संदेश दिया।
सिमरन बिंजोला








