भोले बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब नीलकंठ महादेव का सफर आसान होने वाला है। ऋषिकेश से सीधे नीलकंठ जाना आसान हो रहा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोप-वे निर्माण पर मुहर लग गई है। जिससे महज कुछ मिनटों में ही नीलकंठ महादेव के द्वार पहुंचा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि अब प्रस्ताव कैबिनेट के लिए भेज दिया गया है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण शुरू होगा।
मीडिया रिपोर्टस की माने तो उत्तराखंड मेट्रो रेल अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (यूकेएमआरसी) की बोर्ड बैठक में ऋषिकेश-नीलकंठ महादेव रोप-वे निर्माण को हरी झंडी मिल गई है। यह रोपवे ऋषिकेश से नीलकंठ होते हुए पार्वती मंदिर (भौन) तक बनाया जाएगा। इस रोपवे की कुल लंबाई साढ़े छह किलोमीटर होगी। रोपवे पर चार पड़ाव होंगे। यह रोपवे ऋषिकेश के चारधाम यात्र बस टर्मिनल से आरंभ होगा, जिसके बाद नाव घाट (त्रिवेणी घाट) पर दूसरा पड़ाव होगा। जबकि तीसरा पड़ाव नीलकंठ महादेव मंदिर तथा चौथा और अंतिम पड़ाव पार्वती मंदिर (भौन) होगा।
यह भी पढे़ं- उत्तराखंड के 22 हजार बेसिक शिक्षकों को जल्द मिलेंगे टैबलेट
गौरतलब है कि ऋषिकेश से नीलकंठ महादेव मंदिर तक रोपवे बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है। कई बार इसके लिए सर्वे भी हुए। मगर, कभी राजाजी पार्क के कानून आड़े आए तो कभी अन्य कारण। शासन स्तर पर पूर्व में कई दौर की बैठकों के बाद इस परियोजना को हरी झंडी दे दी गई है। माना जा रहा है कि अब दो वर्ष के भीतर ऋषिकेश से नीलकंठ के लिए रोपवे का विकल्प खुल जाएगा।