देश में कोरोना के नए वैरिएंट के केस सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है वहीं इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने अब चंडीगढ़ में दस्तक दे दी है स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 22 नवंबर को एक 20 वर्षीय युवक इटली से चंडीगढ़ पहुंचा था जहां उसकी कोरोना की जांच की गई थी और फिर वह जांच करवाने के बाद अपने रिश्तेदारों के घर चला गया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी कोरोना की जांच कराई तो वह व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया उसके बाद उन्होंने उसकी ओमिक्रोन की भी जांच की और जांच करने के लिए सैंपल दिल्ली भेजा गया और फिर वह युवक ओमिक्रोन से भी संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है जो 7 लोग इसके संपर्क में आए हैं। उनकी भी कोरोना की जांच करने के बाद इनको भी क्वारंटीन किया गया है।
यह भी पढ़ें- ICMR को ओमिक्रोन के लिए मिली बड़ी सफलता
वहीं चंडीगढ़ प्रसाशन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सख्ती बर्तना शुरु कर दिया है राज्य ने ओमक्रोम से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर टैस्ट करना अनिवार्य कर दिया है फिर उसके बाद यात्रियों को सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जा रहा है।
आरती राणा