3 जनवरी को केजरीवाल देहरादून में करेंगे नव परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

आम आदमी पार्टी सीएम अरविंद केजरीवाल तीन जनवरी को देहरादून के परेड ग्रांउड से नव परिवर्तन रैली का शंखनाद करेंगे जिसके बाद फिर नौ जनवरी को उत्तराखंड के नौ जगहों पर नव परिवर्तन अभियान लॉच करेंगे इस अभियान के जरिए प्रदेश में तीन लाख नव परिवर्तन प्रमुख बनाए जाएंगे और फिर उसके बाद सभी प्रमुख घर घर जाकर नव परिवर्तन अभियान का प्रचार करेंगे।

बीते दिन आप के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित पत्रकारों के साथ हुई बातचीत में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि चुनाव के 45 आखरी दिनों में इस अभियान को तेज करने के लिए तीन जनवरी को अरविंद केजरीवाल देहरादून में नव परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे इसके अलावा यह अभियान नौ जनवरी को गंगोत्री, टिहरी, श्रीनगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा , हल्दवानी, देहरादून, हरिद्वार और काशीपुर में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-त्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली भूकंप के झटकों से

जहां आप क बड़े नेता इन जगहों पर पहुंच कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे यहां इस अभियान के तहत 11 हजार 647 बूथों पर तीन लाख व्यक्तियों को नव परिवर्तन प्रमुख बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें डोर टू डोर कैपेन लांच किए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश में हर विधानसभा का अलग अलग प्लान तैयार किए जा रहे हैं महीने के पहले हप्ते में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करके चुनाव की तैयारियां तेज की जाएंगी।

More From Author

सपा एमएलसी पर आयकर विभाग की रेड से राजनीति में मची हलचल

हरियाणा के भिवानी में पहाड़ ढहने से हुई तीन लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *