खेलअंतर्राष्ट्रीयबड़ी खबरयूथ कार्नरराष्ट्रीय

एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को प्रगनानंदा ने दी मात, टाईब्रेक में ऐसे बदला गेम

वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन को प्रगनानंदा ने दी मात

FTX Crypto Cup : एक बार फिर भारत के 17 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी प्रगनानंदा ने वर्ल्ड चैंपियन मेग्नस कार्लसन को हरा दिया। प्रगनानंदा ने यह जीत अमेरीका के मियामी में चल रहे एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) में दर्ज की है। प्रगनानंदा और मेग्नस कार्लसन के बीच हुआ मुकाबला बेहद ही रेमांचक रहा। कार्लसन टाईब्रेक तक गए इस मैच में जीत दर्ज करने के काफी करीब खड़े थे। लेकिन आखिर में वह गलती कर बैठे और मुकाबला हार गए। इस मुकाबले के आखिरी पल देखने के लायक थे। मुकाबले में प्रगनानंदा ने जैसे ही अपना आखिरी चाल चली तो बाजी ही पलट गई। कार्लसन हैरानी में थे उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि वह फिर प्रगनानंदा से हार गए। वर्ल्ड चैंपियन को भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने शिकस्त तो दी लेकिन वह इस टूर्नामेंट को टोटल स्कोर के आधार पर जीत नहीं सके।  प्रगनानंदा दूसरे पायदान पर रहे जबकि यहां मेग्नस कार्लसन ही विजेता बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button