सहारनपुर : सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहाँ ट्रक और मारूति वैन में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गर्भवती महिला समेत 6 लोंगो की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर गंदेवड़ गांव के पास हुआ। जहां पर वैन सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी का मालिक आदिल अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ सहारनपुर से अपने गाँव वापस लौट रहा था। तभी रात करीब 9 बजे ट्रक और गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक महिला घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।