आवासीय भवन पर गिरने से एक महिला की मौत, जबकि एक घायल !
बड़कोट
यहां दोपहर बाद हुई बारिस व तेज हवाओं के कारण यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पेड़ आवासीय भवन पर गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई !
थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के अंतर्गत यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरादी कस्बे में प्यार सिंह चौहान के मकान के ऊपर पेड़ गिरने से उनकी पत्नी एल्मा देवी (55)की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई |घटना की सुचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे, तथा रेस्क्यू कार्य में जुट गए !खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू कार्य जारी था, उपजिलाधिकारी बड़कोट भी मौके पर मौजूद थे !