कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स कर्मचारियों को एक अप्रैल से कार्यमुक्त कर दिया। इस बात से खफा आउटसोर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार को भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक कैंडल मार्च निकाला। आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोप है कि कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने पुरी मेहनत और ईमानदारी से कोविड मरीजों का खयाल रखा। लेकिन संक्रमण के कम होने के बाद हमें अचानक कार्यमुक्त करने का आदेश जारी करना बिलकुल गलत है।
कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में करीब डेढ़ सौ स्वास्थ्य कर्मियों को आउटसोर्स पर तैनात किया गया था। लेकिन एक अप्रैल से सभी को कार्यमुक्त करने के आदेश भी जारी कर दिए गए।
यह भी पढ़ें- उतराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान लागू होगी धारा 144
जिसके बाद से आउटसोर्स कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन भी किया था। वहीं शुक्रवार को निकाले गए आउटसोर्स कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर अपनी बहाली की मांग की।