HNN Shortsउत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षाहोम

उतराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान लागू होगी धारा 144

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से 28 मार्च से 19 अप्रैल तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जानी है। जिसके चलते परीक्षाओं में कोई व्यवधान उत्पन्न हो इसके लिए केंद्र के आसपास शादी-समारोहों पर पाबंदी रहेगी। इसे अंतर्गत परीक्षा अवधि में न किसी भी आयोजन में लाउडस्पीकर व अन्य ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग निषेध रहेगा। इसके तहत बीते दिनों हल्द्वानी में नैनीताल जिले के शिक्षा विभाग की हुई बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों और कस्टोडियन को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए बताया था कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी केंद्रों में धारा 144 लागू हो जाएगी। यह भी पढ़े- बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऋषिकेश में उठाया बोटिंग का लुत्फ शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जमा कराने के लिए भीमताल स्थित लीलावती पंत राजकीय इंटर कॉलेज को मुख्य संकलन केंद्र बनाया है। इसके अलावा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी को उप संकलन केंद्र बनाया गया है। रोजाना परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थियों की कॉपियों इन्हीं दो केंद्रों में जमा होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button