उत्तराखंड के देहरादून से दर्दनाक खबर सामने आई है। सहस्रधारा क्षेत्र के आमवाला में मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर आए बरसाती नाले मे दो मासूम सगी बहनें बह गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। जानकारी के अनुसार बारिश से अचनाक आए बरसाती नाले में 8 वर्षीय रचना और 7 वर्षीय खुशी बह गई। SDRF रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि एक मासूम बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरी की तलाश जारी है।