रिपोर्ट भगवान सिंह चौबट्टाखाल विधानसभा: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर 130 करोड़ की योजनाओं का शिलन्यास और लोकार्पण किया। सीएम धामी ने चौबट्टाखाल पहुंचकर 22 विभागीय योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सीएम धामी ने पोखड़ा सिडीयाखाल चम्पेश्वर झंगारबौ समेत कई अन्य सड़को का लोकार्पण किया जबकि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चौबट्टाखाल में पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करने के साथ ही गरुड़खाल क्षेत्र में सड़क का डामरीकरण और हलौड़ी पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया।
वहीं सतपाल महाराज ने लैंसडाउन क्षेत्र नाम बदलकर इसका नाम स्वर्गीय विपिन रावत नगर नाम रखने की मांग रखी। सीएम ने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को गिनवाया। कहा की नकल विरोधी कानून से प्रतियोगी परीक्षाओ में पारदर्शिता आई है। सीएम ने कहा की लैंसडाउन का नाम बदलने पर विचार किया जायेगा। सीएम ने कहा की चारधाम यात्रा शुरू हो रही है उन्हे उम्मीद है की इस बार भी रिकॉड तोड़ यात्री चारधाम के दर्शनों को पहुंचेंगे।