HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीय

पौड़ी: ‘जनसेवा’ कार्यक्रम, मंत्री ने सूचना विभाग की एक साल नई मिसाल विकास पुस्तिका का विमोचन

Pauri: 'Jan Sewa' program, Minister released one year new example development booklet of Information Department

  Pauri: ‘Jan Sewa’ program, Minister released one year new example development booklet of Information Department रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी उत्तराखंड सरकार की ‘एक साल नई मिसाल’ के अंतर्गत आयोजित ‘जनसेवा कार्यक्रम’ का जनपद पौड़ी मुख्यालय के रामलीला मैदान में जनपद के प्रभारी मंत्री, कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंत्री ने सूचना विभाग की एक साल नई मिसाल विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में आमजनमानस द्वारा मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण कार्यक्रमों को भी सुना गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी वर्तमान सरकार द्वारा एक वर्ष की अवधि में अनेक ऐतिहासिक फैसले लिये हैं जिनमें वंछित वर्ग के कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को संपादित किया है। इसके साथ ही भविष्य के लिए क्षेत्र लक्ष्य तय करने का संकल्प लेते हुए उसको प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने विगत एक वर्ष में सक्त धर्मांतरण रोकथाम कानून, नई शिक्षा नीति को लागू करने, सरकारी नौकरियों में स्थानीय महिलाओं को ही 30 प्रतिशत का लाभ देने का रास्ता सुनिश्चित करने, गरीब वंछित परिवारों को 03 निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ देने तथा सक्त नकल विरोधी कानून लाने का काम किया है। समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सरकार ने गंभीरता से कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि वृद्ध महिला व पुरूष दोनों को पेंशन देने का काम, अटल आवास योजना को पुनः प्रारंभ करने, नई पर्यटन नीति व नई खेल नीति खेल नीति लायी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होमस्टे योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सूक्ष्म नैनो स्वरोजगार योजना आदि योजनाओं को प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने में योगदान देने वाले युवा, महिला और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के सपनों को साकार करने का हमारी सरकार कार्य कर रही है। हम प्रत्येक जनपद में ई-वाहन को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने की ओर कार्य करेंगे। प्रत्येक जनपद में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बनाने का काम करने की बात कही। कहा कि जनपद में रोडवेज बस डिप्पो के लिए जगह मिलते ही हम उस दिशा में आगे बढ़ेंगे।स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व धामी जी नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि गौरव का विषय है कि हमारे प्रदेश में जी-20 की बैठकें आयोजित की जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर 207 जांचे निशुल्क की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन पर अब मण्डलीय अधिकारी मण्डल कार्यालयों में ही बैठगें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने पौड़ी बस अड्डे के निर्माण को पूर्ण करने की घोषणा की है, जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। कहा कि पौड़ी में रोड़वेज बस डिप्पो निर्माण को स्वीकृत किया गया है। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शांति देवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रदेश सरकार ने अपने एक साल पूर्ण किये है, ये एक साल उपलब्धियों से भरे हैं। मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण व ऐतिहासिक निर्णय लिए गये है। कहा कि सशक्त भू कानून बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। मा0 मंत्री ने विकासखंड कोट के भगवती पाण्डे और पवन कुमार को जंगली जानवरों से खेती सुरक्षा संबंधित चैन लिंक फेंसिंग योजना के अंतर्गत क्रमशः 1 लाख 60 हजार रूपये और 1 लाख 44 हजार रूपये की धनराशि के चैक वितरित किये। मा0 मंत्री ने अनीता देवी (गैस ऐजेंसी मोहल्ला पौड़ी) अनुसूईया देवी, देवेश्वरी देवी, संगीता देवी, गीता देवी, अफ्रोज बेगम, गुड्डी देवी, साधना देवी, कुसुम बिष्ट व गीता देवी(पौड़ी) सहित कुल 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ प्रदान किया। उन्होंने हिना इक्तियाक, अर्चना, सलोनी और माधुरी को महालक्ष्मी कीट वितरीत की। मा0 मंत्री ने वीरेंद्र पंवार (साहित्यकार), गौरीशंकर थपलियाल, द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त संदीप ढुकलान, लोकगायक अनील बिष्ट व देव उनियाल को भी सम्मानित किया। मा0 मंत्री द्वारा शहीद रघुनाथ, मनोज सिंह रावत, कुशाल सिंह, हर्षमणि, ध्यान सिंह, कमल सिंह, प्रीतम सिंह, दलीप सिंह, विपिन सिंह, श्याम सिंह, मान सिंह, अनूप कुमार के परिजनों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्होंने 02 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष सहायता से दस-दस हजार के चैक, विकासखंड खिर्सू के गौरा स्वयं सहायता समूह श्रीकोट गढ़सारी, विकासखंड कोट की श्रीराजराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह, वैष्णोदेवी स्वयं सहायता समूह कोट को 01-01 एक लाख के चैक तथा विकासखंड पौड़ी के रौतेलूमुलुक स्वयं सहायता समूह रैदुल व रोशनी स्वयं सहायता समूह रैदुल को 06-06 लाख के चैक वितरित किये। वहीं विकासखंड कोट के 07 लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने पर राज्य सरकार द्वारा दिये जो रहे बर्तन खरीदने हेतु 05-05 हजार के चैक वितरित किये। साथ ही उन्होंने दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण दिये व उन्हें सम्मानित भी किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में कुल 93 पंजीकरण हुए, जिसमें ई0एन0टी0 13, आर्थोपेडिक 10, आंखों की जांच 27 तथा जनरल में 43 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प में 04 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। मा0 मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, एनआरएलएम, पुलिस, होम्योपैथिक, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, बाल विकास, शिक्षा, रेलवे विभाग, लीड बैंक अधिकारी कार्यालय, सहकारिता विभाग द्वारा लगाये स्टॉल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकार ईला गिरी, पीडी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल, प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, नैनीडांडा प्रशांत कुमार, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, श्रीनगर अजयबीर सिंह, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, लैंसडाउन सोहन सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, अध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, अध्यक्ष कोटद्वार भाजपा वीरेंद्र रावत, भाजपा जिला प्रभारी विजय कपरवाण, सहित संबंधित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व जनसमूह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button