रुड़की के हरिद्वार रोड मोंटफोर्ट स्कूल के बराबर में भारत पेट्रोल पंप से मिलावटी तेल से मोटरसाइकिल संचालक एवं ट्रैक्टर स्वामियों में आक्रोश दिखा । जानकारी के अनुसार कल कुछ स्थानीय निवासी एवं मोटरसाइकिल ग्राहकों ने अपनी मोटरसाइकिल में भारत पेट्रोल पंप से तेल डलवाया था उसके बाद मोटरसाइकिल झटके देने लगी तभी सभी लोग अपनी मोटरसाइकिल लेकर मेकैनिक के पास पहुंचे तो मेकैनिक ने बताया कि इस तेल के अंदर मिलावट है जिससे इंजन सीज हो रहा है जिससे सभी बड़े आक्रोश में थे । सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने तो पेट्रोल पंप पर जाकर जम कर हंगामा किया उस के बाद पेट्रोल पंप स्वामी ने अपना तेल वापस लेकर उनके पैसे वापस किए।