यूपी के हमीरपुर जिले में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है जहॉ चोरी के बंटवारे पर साथियों ने अपने ही साथी को मौत के घाट उतारा । जहॉ अपराधियों ने राजेश अहिरवार के 19 वर्षीय पुत्र सर्वेश को दिन दहाड़े अपहरण किया और उसको मझगवां थाना क्षेत्र के गोहानी गांव के शिव मंदिर के पास जंगल मे 2 दिन तक रखा और सर्वेश के ही फोन से परिजनों से 3 लाख की मांग करी,अपहरणकर्ताओं को जेसे ही पुलिस की भनक लगी तो अपहरणकर्ताओं ने युवक का कत्ल करके लाश जंगल मे फेककर फरार हो गए है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू करते हुए जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।