लोडेड पिस्तौल के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा महगा

महरौली में शादी के दौरान माँ को गोली लगने से चाचा-भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान गुरुग्राम निवासी पीयूष गौतम (32) और झज्जर निवासी अश्विनी कुमार उर्फ सोनू (38) के रूप में हुई है। शादी समारोह में आया पीयूष अपने चाचा अश्विनी की लोडेड पिस्तौल लेकर फोटो खिंचवा रहा था।

इसी दौरान उससे गोली चल गई और उसकी मां सुषमा (54) के सिर में जा लगी। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस और एक बंदूक बरामद की है। दोनों हथियार लाइसेंसी हैं। देर रात करीब 11.30 बजे पीयूष ने अश्विनी से फोटो खिंचवाने के लिए लोडेड पिस्तौल मांग ली।

यह भी पढे़ं- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय दौरे पर आएंगे उत्तराखंड

फोटो खिंचवाने के दौरान पिस्तौल से गोली चल गई और पास में बैठी पीयूष की मां सुषमा के माथे में लगकर आरपार हो गई। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व शादी की वीडियो की जांच की। इससे पता चला कि पीयूष से ही गोली चली है।

तानिया चंचल

More From Author

उप जिलाधिकारी ने किया कूड़ा डंपिंग स्थल का निरीक्षण

योगी आदित्यनाथ के कहने पर 53 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *